सूचना का अधिकार

जन सूचना अधिकार अधिनियम-2005 की धारा-4(1)(बी)
क्र.सं. विषय विवरण
01 अपने संगठन की विशिष्टियां, कृत्य और कर्तव्य नाट्य कला में परास्तनातक की डिग्री एवं अल्पकालिक कार्यशालाओं का आयोजन किया जाना।
02. अपने अधिकारियों और कर्मचारियों की शक्तियाँ और कर्तव्य रंगमंच का प्रशिक्षण, समवर्धन एवं विकास।
03. विनिश्चय करने की प्रक्रिया में पालन की जाने वाली प्रक्रिया जिसमें पर्यवेक्षण और उत्तरदायित्व के माध्यम सम्मिलित है। शासन एवं अकादमी सोसाइटी द्वारा पारित नियमानुसार।
04. अपने कृत्यों के निर्वहन के लिए स्वयं द्वारा स्थापित मापमान अकादमी संविधान के अनुरूप।
05. अपने द्वारा या अपने नियंत्रणाधीन धारित या अपने कर्मचारियों द्वारा अपने कृत्यों के निर्वहन के लिए प्रयोग किए गए नियम, विनियम, अनुदेश, निर्देशिका और अभिलेख अकादमी संविधान के अनुरूप।
06. ऐसे दस्तावेजों के, जो उसके द्वारा धारित या उसके नियंत्रणाधीन हैं, प्रवर्गो का विवरण -
07. किसी व्यवस्था की विशिष्टियाँ, जो उसकी नीति की संरचना या उसके कार्यान्वयन के सम्बन्ध में जनता के सदस्यों से परामर्श के लिए या उनके द्वारा अभ्यावेदन के लिए विद्यमान हैं -
08. ऐसे बोर्डो, परिषदों, समितियों और अन्य निकायों के, जिनमें दो या अधिक व्यक्ति हैं, जिनका उसके भागरूप में या इस बारे में सलाह देने के प्रयोजन के लिए गठन किया गया है और इस बारें मे कि क्या उन बोर्डो, परिषदों, समितियों और अन्य निकायों की बैठक जनता के लिए खुली होगी या ऐसी बैठकों के कार्यवृत्त तक जनता की पहुंच होगी, विवरण सामान्य परिषद, कार्यकारी परिषद, शिक्षा परिषद एवं वित्त समिति
09. अपने अधिकारियों और कर्मचारियों की निर्देशिका समस्त अधिकारियों एव कर्मचारियो का नाम अकादमी की वेबसाइट www.bnalko.in पर अपलोड है।
10. अपने प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी द्वारा मासिक पारिश्रमिक, जिसके अन्तर्गत प्रतिकर की प्रणाली भी है, जो उसके विनियमों में यथा अपबंधित हों -
11. सभी योजनाओं, प्रस्तावित व्ययों और किए गए संवितरणों पर रिपोर्टो की विशिष्टियाँ उपदिर्शित करते हुए अपने प्रत्येक अभिकरण को आवंटित बजट भारतेन्दु नाट्य अकादमी मेें नाट्य विभा में परास्नातक की डिग्री प्रदान की जाती है। कोई सांस्कृतिक योजानाए प्रचलित नही है।
12. सहायिकी कार्यक्रमों के निष्पादन की रीति जिसमें आवंटित राशि और ऐसे कार्यक्रमों के फायदाग्रहियों के ब्योरे सम्मिलित है सहायिकी कार्यक्रमों की कोई योजना भारतेन्दु नाट्य अकादमी में प्रचलित नही है।
13. अपने द्वारा अनुदत्त रियायतों, अनुज्ञापत्रों या प्राधिकारों के प्राप्तिकर्ताओं की विशिष्टियां प्रेक्षागृहों की बंुकिग में अकादमी में भूतपूर्व छात्रों को 50 प्रतिशत एवं अन्य नाटकों के आरक्षण में 40 प्रतिशत की छूट अकादमी द्वारा दी जाती है।
14. किसी इलेक्ट्रानिक रूप में सूचना के सम्बन्ध में ब्यौरे, जो उसको उपलब्ध हों या उसके द्वारा धारित हो -
15. सूचना अभिप्राप्त करने के लिए नागरिकों को उपलब्ध सुविधाओं की विशिष्टियों, जिसमें किसी पुस्तकालय या वाचन कक्ष के, यदि लोक उपयोग के लिए अनुरक्षित हैं तो कार्यकरण घंटे सम्मिलित हैं अकादमी की पुस्तकालय का प्रयोग पब्लिक के लिये नही होता है। अकादमी पुस्तकालय का प्रयोग अकादमी में अध्ययन कर रहे छात्र/छात्रो के लिये होता है।
16. लोक सूचना अधिकारियों के नाम, पदनाम और अन्य विशिष्टियां श्रीमती रश्मि अस्थाना, जनसूचना अधिकारी एवं श्री आईविन जैक्सन, सहायक जनसूचना अधिकारी
17. ऐसी अन्य सूचना जो विहित की जाए प्रकाशित करेगा और तत्पश्चात् इन प्रकाशनों को प्रत्येक वर्ष में अद्यतन करेगा। -

Style Switcher

12 Predefined Color Skins
Top Bar Color Layout Style Patterns for Boxed Version