छात्र ⁄ छात्राओं का अचानक बीमार पडने पर चोट लगने की स्थिति में तत्काल चिकित्सा सुविधा प्रदान करनी पडती है। ऐसी स्थिति में छात्र ⁄ छात्राओं को आवश्यकतानुसार अकादमी द्वारा प्राथमिक चिकित्सा ⁄ अस्पताल में भर्ती की दशा में प्रथम तीनदिवास तक का ही व्यय अकादमी द्वारा वहनकिया जा सकता है। तत्पश्चात छात्र–छात्रा के अभिभावक द्वारा चिकित्सीय व्यय वहन करना होगा।