प्रवेश प्रक्रिया

  • प्रवेश केलिए आवेदन पत्र – निर्धारित प्रार्थना–पत्र पर ही स्वीकार किये जायेंगे जो पाठ्यक्रम एवं नियमावाली सहित व्यक्तिगत रूप से अथवा डाक रू० 500 ⁄– (रूपये पांच सौ मात्र) का मनीऑर्डर ⁄ बैंक ड्राफ्ट भेजकर निदेशक भारतेन्दु नाट्य अकादमी भारतेन्दु भवन विकास खण्ड–1 गोमती नगर लखनऊ – 226010 से प्राप्त किया जा सकता है। बैंक ड्राफ्ट निदेशक भारतेन्दु नाटय अकादमी के पक्ष में जनपद लखनऊ में देय होना चाहिए।
  • आवेदन–पत्र अकादमी की वेबसाइट से भी प्राप्तकिया जा सकता है। वेबसाइट से प्राप्त आवेदन–पत्र के साथ रु० 500⁄– (रु० पांच सौ) का बैंक ड्राफ्ट अकादमी को भेजा जाना अनिवार्य हैं।
  • आवदेन देश के प्रमुख समाचार–पत्रों में प्रकाशित विज्ञापन के माध्यम से प्रत्येक वर्ष मार्च – अप्रैल में आमंत्रित किये जाते हैं।
  • प्रार्थना–पत्र के साथ प्रमाण–पत्रों की प्रमाणित प्रतिलिपियां तथा दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ अवश्य संलग्न करने होंगे जो किसी भी स्थिति में वापस नहीं किये जायेंगे।

Style Switcher

12 Predefined Color Skins
Top Bar Color Layout Style Patterns for Boxed Version