अध्यक्ष

डॉ० रति शंकर त्रिपाठी
अध्यक्ष

जीवन वृत

नाम:- डॉ० रति शंकर त्रिपाठी
पिता का नाम:- स्मृति शेष पंडित राम शंकर त्रिपाठी
जन्म तिथि:- 12 सितम्बर 1962
स्थाई / वर्तमान आवासीय पता :- डी 53/92-ए-5, वाराणसी-221001 गुरूबाग, लक्सा, वाराणसी-221001
सम्पर्क सूत्र:- 9415228111/9839059128
धर्म:- हिन्दू
शैक्षिक योग्यता:- कला इतिहास में काशी हिंदू विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त के उपरांत मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स तथा उसी विषय में पीएचडी का सम्मान बीएचयू से प्राप्त किए।

  • अपने विद्यार्थी जीवन से ही डॉ० रति शंकर त्रिपाठी की प्रतिभा का प्रकाश रंगमंच पर प्रकाशित हुआ।
  • अष्टकोणीय सृजना संपन्न डॉ० रति शंकर त्रिपाठी वर्ष 1976 से प्रदेश के हिंदी रंगमंच पर एक स्वर्णहस्ताक्षरीय नाम है।
  • अपने शोध विषय सृजनात्मक कला एवं रंगमंच के समस्त आयामों को डॉ० रति शंकर त्रिपाठी ने न केवल पूर्णता प्रदान की अपितु समृद्ध किया।
  • अभिनय, निर्देशन, मंच सज्जा, आलोक, ध्वनि एवं संगीत संपादन, रूप सज्जा जैसे नाटकों के आंगिको को समकालीन तथा चिरकालिक नंदन शास्त्र के अनुरूप सुसम्बद्ध किया।
  • रंगमंच के साथ-साथ चलचित्र जगत में भी डॉ० रति शंकर त्रिपाठी एक बहुमुखी प्रतिभा के रूप में विगत तीन दशक से अधिक काल से स्थापित हैं।
  • रंगमंच के साथ-साथ चलचित्र जगत में भी डॉ० रति शंकर त्रिपाठी एक बहुमुखी प्रतिभा के रूप में विगत तीन दशक से अधिक काल से स्थापित हैं।
  • शताधिक भारतीय तथा कुछ विदेशी फिल्मों में भी डॉ० रति शंकर त्रिपाठी ने अभिनय, कथानक रचना, निर्देशन सहायक फिल्मांकन, फिल्म व्यवस्थापक, सरीखे गंभीर विषयों पर डॉ० रति शंकर त्रिपाठी का अतुलनीय प्रभाव है।
  • बॉलीवुड अर्थात मुंबई के चलचित्र जगत, तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़, बंगला, मराठी पंजाबी, एवं भारत की समस्त प्रमुख भाषाओं की फिल्मों को विशेषकर उत्तर प्रदेश में आकर्षित करने के लिए डॉ० रति शंकर त्रिपाठी का योगदान अतुलनीय है।

Style Switcher

12 Predefined Color Skins
Top Bar Color Layout Style Patterns for Boxed Version