Bna Application Form

×

भारतेन्दु नाट्स अकादमी

आवेदन-पत्र भरे जाने से पूर्व प्रार्थी को निम्नलिखित बातों को ध्यान से पढकर समझ लेना आवश्यक है

  • प्रवेश हेतु साक्षात्कार में सम्मिलित होने के लिये अभ्यर्थी का कम से कम मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
  • आवेदन पत्र अभ्यर्थी द्वारा स्वयं स्पष्ट भरा जाना चाहिये।
  • आवेदन पत्र के साथ निम्नलिखित प्रमाण-पत्रों की प्रमाणित प्रतियॉ अवश्य संलग्न करें अन्यथा प्रार्थना-पत्र अस्वीकृत कर दिया जायेगा।
  • अभ्यर्थी को अकादमी द्वारा बुलाये जाने पर लिखित परीक्षा/साक्षात्कार/ऑडीशन हेतु उपस्थित होना अनिवार्य है। उत्तर पुस्तिका अकादमी द्वारा उपलब्ध कराई जायेगी। पेन] पेंसिल] रबड आदि अभ्यर्थी साथ लायें।
  • साक्षात्कार के समय अभ्यर्थी के सामान्य व्यवहा व बोलचाल आदि पर भी विशेष ध्यान दिया जायेगा।
  • पूर्ण प्रार्थना-पत्र निदेशक] भारतेन्दु नाट्य अकादमी] भारतेन्दु भवन] विकास खण्ड-1] गोमती नगर] लखनऊ-226010 को अन्तिम तिथि ...................................... से पूर्व पंजीकृत डाक द्वारा भेजें अथवा स्वयं कार्यालय में जमा करें।
  • प्रार्थना-पत्र फोटो तथा प्रमाण-पत्र की प्रतियां किसी भी दशा में वापस नहीं की जायेंगी।

भारतेन्दु नाट्स अकादमी

अन्य भाषाओं का ज्ञान

शैक्षिक योग्यतायें

( प्रमाण-पत्र की प्रमाणित प्रतिया संलग्न करें जो किसी भी दशा में वापस नहीं की जायेगी )

प्रमाण-पत्र/डिग्री वर्ष संस्था/विश्वविद्यालय संलग्नक संख्या

रंगमंच का अनुभव (निर्देशन)

(नाटकों का विवरण दें, जो आपके द्वारा निर्देशित हो)

नाटक का नाम भाषा मंचन का स्थान एवं तिथि शैली

अभिनय

(नाटकों का विवरण दें , जिनमें अभिनय किया हो)

नाटक का नाम भाषा मंचन का स्थान एवं तिथि भूमिका

मंच शिल्प

(मंच अभिकल्पना, मंच-सज्जा] मंच व्यवस्था, वेशभूषा, अभिकल्पना, रूप-सज्जा, मंच-निर्माण सम्बन्धी कार्य का विवरण दें)

नाटक का नाम भाषा मंचन का स्थान एवं तिथि कार्य की प्रकृति

नाटकों का लेखन

नाटक का नाम भाषा पूर्णकालिक नाटक⁄एकांकी प्रस्तुति का स्थान एवं तिथि

अन्य लेखन कार्य

अन्य योग्यताये

अन्य कोई प्रतिभा

संस्था जिनसे सम्बद्ध रहे हों

नाम नाम व्यावसायिक ⁄ शौकिया किस रूप से सम्बद्ध रहे

यदि हों तो उसका प्रमाण पत्र संलग्न कीजिये। क्या कभी प्रार्थी के विरूद्ध इंडियन पीनल कोड अथवा अन्य किसी भारतीय अधिनियम की किसी धारा के अन्तर्गत न्यायालय में कार्यवाही चली है यदि हों तो निर्णय ⁄ दण्ड के स्वरूप का पूर्ण विवरण दें।

संदर्भ

(कम से कम रंगमंच के दो प्रतिष्ठित व्यक्तियों का उल्लेख जो कि प्रार्थी से सम्बन्धित न हो किन्तु उसके कार्य से परिचित हो)

नाम पता पद

अपनी फाइल को अपलोड करें:

उपरोक्त सभी सूचनायें मैने अपनी जानकारी से पूर्णतयः सत्य प्रस्तुत की हैं।

(केवल कार्यालय के लिये)

प्रवेश ⁄ प्रवेश नहीं

Style Switcher

12 Predefined Color Skins
Top Bar Color Layout Style Patterns for Boxed Version